छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री जनदर्शन में जरूरतमंदों को मिली राहत, दिव्यांगों को बांटे गए बैटरी ट्राइसाईकल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में नव वर्ष 2026 के पहले जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं. इस दौरान कुल 1880 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता सहित विभिन्न जनसमस्याएं प्रमुख रहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नव वर्ष 2026 का पहला जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें 1880 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें पीएम आवास, पेंशन, स्वास्थ्य संबंधी, आर्थिक समस्या संबंधी समस्याएं सामने आईं.

बता दें, जनदर्शन में मुख्यमंत्री के सीधे हस्तक्षेप से आर्थिक सहायता, दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कई मामलों में जरूरतमंदों को तत्काल राहत मिली.

  1. लकवाग्रस्त महिला को 5 लाख की तत्काल सहायता, इलाज को मिली संबल

महासमुंद जिले के बसना विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़ेटेमरी निवासी बसंती साव ने जनदर्शन में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा रखी. दोनों पैरों से लकवाग्रस्त बसंती साव का इलाज रायपुर स्थित एम्स, मेकाहारा और निजी अस्पताल में चल रहा है. आगे इलाज के लिए करीब 6.40 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है, जिसे वहन करना उनके लिए संभव नहीं था.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के तहत 5 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश दिए. इससे पहले भी मुख्यमंत्री की पहल पर उन्हें 25 हजार और 50 हजार रुपये की सहायता दी जा चुकी है. सहायता मिलने पर बसंती साव और उनके पति प्रेमकुमार साव ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता के लिए आभार जताया.

  1. जनदर्शन में दिव्यांगजनों को मिली बड़ी राहत
See also  मिड-डे मील रसोइयों का आंदोलन: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव, सरकार ने कहा- दो मौतों को धरना स्थल से जोड़ना गलत

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन के दौरान दिव्यांगजनों की समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया गया. इस अवसर पर जरूरतमंदों को बैटरी चालित ट्राइसिकल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र प्रदान किए गए.

आरंग से आए भारत साहू को बैटरी चालित ट्राइसिकल दी गई. उन्होंने बताया कि अब उन्हें आवागमन के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. खमतराई रायपुर निवासी पोलियोग्रस्त जीवन दास मानिकपुरी को भी बैटरी ट्राइसिकल प्रदान की गई, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या आसान होगी. इसके अलावा मोवा निवासी चंदू यादव को ट्राइसिकल और सुसुमन साहू को व्हीलचेयर प्रदान की गई.

See also  ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के सहायक अभियंता को पकड़ा
  1. श्रवण यंत्र मिलने से फिर सुन सके सागर नायक और उमेश पटेल

जनदर्शन के दौरान रायपुर निवासी सागर नायक और उमेश पटेल को श्रवण यंत्र भी प्रदान किए गए. सागर नायक ने बताया कि आर्थिक कमजोरी के कारण वे श्रवण यंत्र नहीं खरीद पा रहे थे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल श्रवण यंत्र मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली. उमेश पटेल ने भी फिर से सुन पाने पर मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया.

  1. शंकर नगर निवासी बिन्दु बीरे को मिली बैटरी ट्राइसिकल

रायपुर के शंकर नगर निवासी 45 वर्षीय बिन्दु बीरे, जो पैरों से चलने में असमर्थ हैं, उन्हें भी जनदर्शन में बैटरी चालित ट्राइसिकल प्रदान की गई. कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वे इसे खरीद नहीं पा रही थीं. ट्राइसिकल मिलने के बाद उन्होंने कहा कि अब कहीं भी आने-जाने में उन्हें कठिनाई नहीं होगी.

  1. साठ वर्षीय श्रमिक को मिलेगा राशन कार्ड, योजनाओं का खुलेगा रास्ता
See also  जांजगीर-चांपा में साइबर थाना शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया वर्चुअल शुभारंभ

जनदर्शन में रायपुर के तात्यापारा वार्ड निवासी 60 वर्षीय अविवाहित श्रमिक हनुमंत राव का मामला भी सामने आया. उन्होंने बताया कि माता-पिता के निधन के बाद उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया, जिससे वे शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित थे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनकी समस्या को आत्मीयता से सुनते हुए अधिकारियों को तत्काल राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए.

जनदर्शन बन रहा राहत और भरोसे का मंच

मुख्यमंत्री जनदर्शन में एक ही मंच पर स्वास्थ्य, दिव्यांगता, आर्थिक सहायता और बुनियादी जरूरतों से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल से जनदर्शन आम लोगों के लिए राहत और भरोसे का मजबूत माध्यम बनता जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply