छत्तीसगढ़

मकर संक्रांति पर नर्मदा घाट में उमड़े श्रद्धालु: हजारों लोगों ने किया पुण्य स्नान, हर-हर नर्मदे के जयकारे से गूंजा पूरा इलाका

पेंड्रा। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर अमरकंटक में माँ नर्मदा के तटों पर आस्था का अद्भुत और विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु घाटों पर पहुंचने लगे और हजारों भक्तों ने पवित्र नर्मदा जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।

ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का आगमन
सुबह होते ही नर्मदा घाटों पर भारी भीड़ जुटने लगी। दूर-दराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान के बाद मां नर्मदा की पूजा-अर्चना, दीपदान और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। घाटों पर ‘हर-हर नर्मदे’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

See also  मिड-डे मील रसोइयों का आंदोलन: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव, सरकार ने कहा- दो मौतों को धरना स्थल से जोड़ना गलत

श्रद्धालु बताते हैं कि मकर संक्रांति पर सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने से यह दिन अत्यंत शुभ माना जाता है। नर्मदा स्नान से पापों का नाश होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए। घाटों पर पुलिस बल, होमगार्ड, स्वयंसेवकों की तैनाती के साथ-साथ स्नान स्थलों की साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

See also  21 वर्षीय युवती की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

अतिरिक्त निगरानी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर स्नान करने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग की टीम, एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम भी लगातार सतर्क रहीं।

नर्मदा तट पर लगे अस्थायी दुकानों पर धार्मिक सामग्री, प्रसाद, फूल-माला और दीपदान सामग्री खरीदते श्रद्धालुओं की भीड़ दिनभर बनी रही, जिससे घाट क्षेत्र में लगातार चहल-पहल दिखी।

See also  छत्तीसगढ़ में अब तक 23.48 लाख किसानों से धान खरीदी, ₹29,597 करोड़ का भुगतान

व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे श्रद्धालु
शांतिपूर्ण व्यवस्था से खुश श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रबंधन के कारण वे निर्बाध तरीके से स्नान और पूजा कर सके।

Related Articles

Leave a Reply