छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग में 85 नव नियुक्त उप निरीक्षकों को बड़ा झटका, 24 घंटे के भीतर नियुक्ति आदेश निरस्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में नव नियुक्त उप निरीक्षकों को बड़ा झटका लगा है. 24 घंटे पहले इस पद पर की गई नियुक्ति का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. कार्यालय आबकारी आयुक्त ने निरस्तिकरण आदेश जारी करते हुए बताया कि 21 जनवरी 2026 को जारी किए गए नियुक्ति आदेश को तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है.

See also  मिड-डे मील रसोइयों का आंदोलन: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के बंगले का घेराव, सरकार ने कहा- दो मौतों को धरना स्थल से जोड़ना गलत

बता दें, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 की चयन सूची के तहत 85 अभ्यर्थियों को आबकारी उप निरीक्षक पद पर नियुक्ती दी गई थी. लेकिन नियुक्ति आदेश जारी होने के दूसरे दिन ही आज आबकारी आयुक्त के आदेश पर उनकी नियुक्ति निरस्त कर दी गई है.

See also  विधायक ब्यास कश्यप बोले- सरकार धान नहीं खरीद पा रही है तो घोषणा करे फिर देखें क्या कर सकते हैं किसान

देखें आदेश की कॉपी:

Related Articles

Leave a Reply