छत्तीसगढ़

25 लाख का गांजा बरामद, ओड़िशा से एमपी होते हुए अन्य राज्यों में खपाने की प्लानिंग फेल, 2 तस्कर गिरफ्तार

कबीरधाम। जिले के चिल्फी पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुखबीर ने जानकारी दी कि रायपुर की तरफ से एक महेंद्रा बोलेरो मैक्सी में गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर चलित नाकेबंदी के माध्यम से चेकिंग किया जाने लगा। मुखबीर की सूचना के अनुसार, उस वाहन को रुकवाकर तलाशी ली गई । चालक अश्वनी कुमार दिगल पिता भावाग्रही दिगल उम्र 28 वर्ष साकिन तीलकपड़ाथाना खुजरिपाड़ा जिला कंधामाल व उसके साथी ने अपना नाम जतन दीगर पिता सदानंद दीगर उम्र 36 वर्ष साकिन सालागुड़ा थाना गोच्छापाडा जिला कंधामाल उड़ीसा का होना बताया। गाड़ी की तलाश लेने पता चला कि लोहे की चादर को वेल्डिंग कराकर डाला के नीचे गोपनीय चेम्बर बनाकर ऊपर से चेम्बरनुमा चादर ढंका है। उसे खोलकर चेक करने पर कुल 123 पैकेट गांजा बरामद किया गया। गांजा 128.060 किलोग्राम पाया गया, जिसकी कीमत 25 लाख 61 हजार 200 रुपये आंकी गई है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अक्सर इसी तरह उड़ीसा से जबलपुर होते हुए पूरे मध्यप्रदेश और फिर उसी रास्ते से देश के विभिन्न स्थानों पर गांजे की तस्करी करते हैं। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फ़ी बृजेश सिन्हा, सऊनि गोविंद चंद्रवंशी समेत चिल्फ़ी के सम्पूर्ण पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply