शिक्षक ने घायल पत्नी की एंबुलेंस में गला दबाकर की हत्या, बेटा पैदा नहीं होने से था नाराज
कोरबा
कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी की एंबुलेंस के भीतर गला दबाकर हत्या कर दी। उसके इस काम में चाचा ने भी मदद की। मृतिका के मायके वालों की शिकायत पर पीएम रिपोर्ट में मामले का खुलासा हुआ। दरअसल शिक्षक की दो बेटियां हैं, बेटा पैदा नहीं होने से वह पत्नी को प्रताडि़त करता रहता था। तंग आकर पत्नी ने कुछ दिन पूर्व जहर सेवन कर लिया था। निजी अस्पताल से रेफर कराकर ले जाते समय शिक्षक ने वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने शिक्षक व उसके चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी नारायण राठौर 33 वर्ष शिक्षक है। उसकी 2 बेटियां हैं। बेटा पैदा नहीं होने से वह पत्नी खुशबू उर्फ रानी राठौर को प्रताडि़त करता रहता था। इससे तंग आकर कुछ दिन पूर्व पत्नी ने जहर सेवन कर लिया था। गंभीर हालत में उसे जांजगीर-चांपा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां हालत में सुधार नहीं होने पर पति उसे रेफर कराकर दूसरे अस्पताल ले जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एंबुलेंस में उसने घायल पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके इस काम में उसके चाचा ने भी मदद की थी। बेटी की मौत के बाद मायके वालों ने हत्या (Wife Murder) का शक जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं जब मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया तो उसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि की गई। इस मामले में पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक व उसके चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।