छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में मेडिकल व्यवसायी की जली हुई लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

राजनांदगांव

शहर के एक मेडिकल व्यवसायी की जली हुई लाश देर रात मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे माल गोदाम के पास युवक का जला हुआ शव मिला है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. दुर्ग से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर बुलाई गई है.

राजनांदगांव शहर के मेडिकल व्यवसायी अवी खंडेलवाल (32 वर्ष) की जली हुई लाश कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे माल गोदाम के पास देर रात मिला. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीम और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की हत्या हुई या आत्महत्या युवक द्वारा की गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

व्यवसायी युवक का शव मिलने से फैली सनसनी : शहर के युवा प्रतिष्ठित मेडिकल व्यवसायी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवक का जला हुआ शव रेलवे गोदाम के पास मिला है. पुलिस इस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है. जांच के बाद ही इस घटना का खुलासा हो पाएगा.

“यहां एक व्यक्ति की बॉडी मिली है, जिसका नाम अवी खंडेलवाल (32 वर्ष) है. वह शहर के रामाधीन मार्ग का निवासी है. मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच गई है. केस दर्ज कर हर एंगल से पूरी घटना की जांच किया जा रहा है. यह घटना किन परिस्थितियों में हुई है, सारे एंगल की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.” – राहुल देव शर्मा, एएसपी, राजनांदगांव

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply