कैप्सूल ट्रक में छिपा 78 किलो गांजा जब्त, छिपा कर ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जाए जा रहे थे गांजा की बड़ी खेप
जशपुरनगर
तपकरा थाना क्षेत्र के लवाकेरा में कैप्सूल ट्रक में छिपा कर ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जाए जा रहे गांजा की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चौबीस घंटे के अंदर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में तीसरी कार्रवाई की है। इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गांजा का यह खेप मध्यप्रदेश के सिंगरौली जा रहा था। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ ओडिशा की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित लवाकेरा चेक पोस्ट पर पुलिस ने सुंदरगढ़ की ओर से आ रहे एल्यूमिनियम इंडस्ट्रीज में उपयोग होने वाले कैप्सूल ट्रक को जांच के लिए रोका। कैबिन के जांच में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। लेकिन जब पुलिस के जवानों ने पीछे के टंकी की तलाशी तो प्लास्टिक के पैकेट में बंधा हुआ 78 किलो गांजा जब्त किया गया। उन्होनें बताया कि गांजा के खेप के साथ पकड़े गए आरोपित की पहचान मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम चितरंगी निवासी बलिस्टर (30)पिता उमाशंकर जायसवाल के रूप में गई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ट्रक चालक ने गांजा की अवैध खेप को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के करमडीह से लेकर मध्यप्रदेश के सिंगरोली ले जाने की बात स्वीकारी है। उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर को ओडिशा से सिंगरौली जा रहा गांजा से भरा जाइलो वाहन प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली शोभा यात्रा में अनियंत्रित हो कर घुस गई थी। इस हादसे में 20 श्रद्वालु घायल हुए थे जिसमें से गौरव अग्रवाल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।