कोरबा

नशे के सौदागरो पर कसा पुलिस का शिकंजा….05 आरोपी गिरफ्तार…256 नग कफ सिरफ, 1408 नग कैप्सूल सहित 02 वाहन जप्त

जप्तशुदा नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य करीब 03 लाख रूपए 

कोरबा

पुलिस को नशे के सौदागरों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली एवं थाना उरगा पुलिस द्वारा कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 256 नग कफ, सिरफ 1408 नग कैप्सूल सहित 02 दोपहिया वाहन जप्त किया गया है जप्तशुदा नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य करीब 03 लाख रूपए है। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्व लगातार कठोर कार्यवाही किया जाए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के उपरोक्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के पर्यवेक्षण में सभी थाना चैकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल को सूचना मिला था कि जांजगीर चाम्पा से एक व्यक्ति नशीली कफ सिरफ एवं नशीली टेबलेट बड़ी मात्रा में लेकर कोरबा आने वाला है जिसे कोतवाली क्षेत्र में किसी व्यक्ति को ब्रिकी किये जाने की सूचना मिली है उपरोक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा टीम बनाकर नशे के कारोबार में सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिये गए। मुखबीर द्वारा पुनः सूचना दी गई कि गौमाता चैक पर कुछ संदिग्ध लोग खड़े है जिनके पास नशीली दवाईयां है जिसे लेकर अलग-अलग रास्ते की ओर जाने वाले हैं उक्त सूचना पर एक टीम द्वारा ईमलीडुग्गु चैक के पास एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एटी 1290 में दो लोगो को गौमाता चैक की ओर से आते हुुए रोककर चेक किया गया मोटर सायकल को सिकन्दर खान उर्फ बाबा पिता सुलेमान खान निवासी मस्जिद मोहल्ला सोनारीन घाट चांपा का चला रहा था पीछे शफीक मेमन उर्फ फजलू पिता सुलेमान मेमन निवासी गौमाता चौक कोरबा का बैठा हुआ था जिसके हाथ मे एक पीले रंग की बोरी थी जिसे विधिवत प्रावधानों का पालन करते हुए चेक करने पर बोरी में 148 शीशी कफ सिरफ और 448 नग नशीला टेबलेट पाया गया आरोपीगण के विरूद्व थाना कोतवाली कोरबा अप.क्रं. 1076/2021 धारा 22 सी नाकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत अपराध कायम पंजीबद्व किया गया है।दूसरी टीम द्वारा बरबसपुर के पास कोरबा की ओर से आ रहे स्कूटी क्रं. जेएच 07 एफ 7725 को रोककर चेक किया गया स्कूटी को आरोपी मनीष जागृति पिता सूबेराम जागृति चला रहा था, धीरेन्द्र शुक्ला पिता सुरेन्द्र शुक्ला निवासी गोकुलनगर हाउसिंग बोर्ड कोरबा का बीच में बैठा था जो एक पीले रंग की बोरी रखा था एवं स्कूटी के पीछे चन्द्रेश महंत उर्फ मनीष पिता महेश्वर दास निवासी उरगा बस्ती थाना उरगा जिला कोरबा का बैठा था जो अपने पास एक कार्टूून रखा था विधिवत प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपीगण से बरामद पीले रंग के बोरी को चेक करने पर बोरी में 115 नग नशीला कफ सिरफ तथा कार्टून में 960 नग नशीला टेबलेट पाया गया आरोपीगण के विरूद्वथाना उरगा में अप.क्रं. 578/2021 धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है । पूछताछ पर आरोपीगण ने बताया कि आरोपी सिकन्दर खान अपने साथ उक्त नशीली दवाईयों को लेकर आया था जो कोरबा में अन्य आरोपीगण को डिलीवरी हेतु बुलाया था आरोपी मनीष जागृति, धीरेन्द्र शुक्ला एवं चन्द्रेश महंत आरोपी के पास से नशीली दवाएं लेकर जा रहे थे जिसे उरगा पुलिस द्वारा पकड़ा गया शेष बचे हुए नशीले दवाओं को आरोपी शफीक मेमन उर्फ फजलु खरीदा था जिसे छिपाने हेतु आरोपीगण पुराने बस स्टैण्ड की ओर जा रहे थे जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । दोनो मामलो में कुल 256 नग कफ सिरफ, 1408 नग कैप्सूल सहित 02 वाहन जप्त किये गये है जप्तशुदा नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य करीब 03 लाख रूपए आंका गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी, थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक, सायबर सेल प्रभारी उप. निरी. कृष्णा साहू, उप.निरी. लालन पटेल, सउनि गणेश मंहिलांगे, सउनि राकेश गुप्ता, प्र.आर चक्रधर राठौर, विमलेश भगत, आर योगेश राजपूत, गंगाराम डांडे आशीष साहू विरेन्द्र पटेल,विकास कोसले, लव पात्रे, रवि कुमार चैबे, विरकेश्वर प्रताप सिंह,गौरव चन्द्रा एवं संतोष तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आरोपीगण का नाम 

01 मनीष जागृति पिता सूबेराम जागृति निवासी सिलयारी भाठा उरगा जिला कोरबा
02. धीरेन्द्र शुक्ला पिता सुरेन्द्र शुक्ला निवासी गोकुलनगर हाउसिंग बोर्ड कोरबा थाना कोतवाली
03. चन्द्रेश महंत उर्फ मनीष पिता महेश्वर दास निवासी उरगा बस्ती थाना उरगा जिला कोरबा

Related Articles

Leave a Reply