छत्तीसगढ़
तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर ग्रेहाउंड जवानों की नक्सलियों से ज़बरदस्त मुठभेड़, 6 नक्सलियों के शव बरामद
सुकमा
तेलंगाना छत्तीसगढ़ सीमा पर पेसलपाडु के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। जिस स्थान पर मुठभेड़ हुई है वहां से 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है ऑपरेशन पर निकले थे जवान तेलंगाना के ग्रेहाउंड के जवान कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त के नेतृत्व में ऑपरेशन में निकले थे। इस दौरान यह मुठभेड़ हो गई। वहीं मौके से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही लगातार सर्चिंग ऑपरेशन जारी होने की खबर भी सामने आ रही है।