कोरबा

कबाड़ चोरों ने हाईटेंशन टावर को काटा, 4 जिलों की बत्ती गुल

​​​​​ कोरबा ग्रामीण सहित अंबिकापुर, बलरामपुर, कोरिया और सूरजपुर में सप्लाई बाधित

कोरबा

कोरबा के कबाड़ चोरों ने 4 जिलों की बत्ती गुल कर दी है। चोरों ने रविवार देर रात कटघोरा क्षेत्र में बंद पड़े वंदना पावर प्लांट में लगे 440 लाइन के हाईटेंशन टावर को नीचे से काट दिया। इसके चलते वह उसके वहां से जा रही 220 केवी के चालू लाइन पर झुक गया और अर्थिंग से टकरा गया। इसके कारण कोरबा ग्रामीण के साथ ही सरगुजा संभाग के जिलों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है। ट्रांसमिशन कंपनी अमला सुधार कार्य में जुटा है।दरअसल, विद्युत कंपनी का मैदानी अमला पेट्रोलिंग के लिए निकला था। इस दौरान छुरी में ग्राम सलोरा के पास वंदना पावर प्लांट की बंद लाइन के टावर को झुका देखा। उसका तार नीचे से गुजरे 220 केवी लाइन के अर्थिंग से टकरा रहा था। इस पर उन्होंने अफसरों को जानकारी दी और सप्लाई बंद कराई। इससे कोरबा के पाली, कटघोरा, चैतमा, छुरी के साथ ही सरगुजा संभाग के अंबिकापुर, बलरामपुर, कोरिया और सूरजपुर में सप्लाई बाधित हो गई है। सुधार कार्य के कारण बिजली सप्लाई बंद की गई है। इसका असर विश्रामपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा पड़ने की संभावना है। हालांकि विभाग का कहना है कि पत्थलगांव और अन्य क्षेत्र से बिजली लेकर सप्लाई की जाएगी पर लोड बढ़ने से आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इस समस्या से निपटने इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से बिजली कटौती की जाएगी। जरूरत पड़ने पर शहरी क्षेत्र में बिजली बंद की जाएगी।

टावर को नीचे से काटने के चलते झुक गया है

Related Articles

Leave a Reply