जांजगीर चांपा

जांजगीर: चेटिंग कर बनाया अश्लील वीडियो….सोशल मीडिया में वायरल की धमकी देकर 14 लाख की उगाही…तीन गिरफ्तार

नवागढ़
पहले फेस बुक में दोस्ती फिर वाट्सएप चेटिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए 14 लाख रूपये की उगाही करने वाले गिरोह को नवागढ़ पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से धर दबोचा है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना का है।
मामला कुछ इस प्रकार है प्रार्थीया श्रीमति सोनीलता बर्मन पति स्व. रेशम लाल बर्मन उम्र 37 वर्ष ग्राम सेमरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चाम्पा दिनांक 23.06.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति स्व रेशम लाल बर्मन की मृत्यु दिनांक 17 मई 2021 को स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से हो गई थी। मृत्यु से पहले उनके पति बताये थे कि उनकी चेटिंग फेसबुक व व्हाटसएप के माध्यम से निशा उर्फ राजकुमारी नाम की लड़की से होती थी बाद में निजी बातें भी होने लगी जिसे निशा उर्फ राजकुमारी अश्लील वीडियो बनाकर यूट्यूब एवं अन्य चैनल पर वायरल करने की धमकी देकर माह दिसंबर 2020 से माह मई 2021 तक चौदह लाख रूपये की ठगी किये है तथा और पैसो की मांग कर रहे हैं कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 243/21 धारा 384,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

इसे भी पढ़े…. बैंक में घुसे 3 लुटेरे, कैश काउंटर से 5 लाख से ज्यादा की राशि लेकर फरार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर एसडीओपी जांजगीर चन्द्रशेखर परमा के कुशल मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ से आरोपीयों की पतासाजी हेतु टीम बना कर भेजा गया था जो आरोपी सुजाता बोहिदार पति राधेश्याम बोहिदार उम्र 33 वर्ष, विजय रात्रे पिता संतुराम रात्रे उम्र 31 साल साकिनान वार्ड क्रमांक 08 सिद्धी विनायक कालोनी रायगढ़ सिटी कोतवाली रायगढ (छ.ग.) तथा रंजीता बोहिदार पिता स्वं दशरथी बोहिदार उम्र 31 साल ग्राम उडर थाना देवगांव जिला बलांगीर उडीसा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किए तथा रेशम लाल बर्मन से ठगी किये पैसो को अपने घर बनाने, गाडी खरीदने व अन्य कामो में खर्च करना बताये हैं। आरोपीयो के मेमोरेण्डम कथन के अनुसार आरोपीयो से दो नग मोबाईल, 03 नग भारतीय स्टेट बैंक का पास बुक, 02 नग आईडीएफसी बैंक का पास बुक, 04 नग एटीएम कार्ड, एक नग मोटर सायकल राईनफिल्ड क्लासिक कपनी, एक सेमसंग कंपनी का 32 जी बी मेमोरीकार्ड, 10 नग अलग अलग कंपनी का सिमकार्ड जुमला किमती 170000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण के आरोपीयो 01 सुजाता बोहिदार पति राधेश्याम बोहिदार उम्र 33 वर्ष, विजय रात्रे पिता संतुराम रात्रे उम्र 31 साल साकिनान वार्ड क्रमांक 08 सिद्धी विनायक कालोनी रायगढ़ सिटी कोतवाली रायगढ़ (छ.ग), रंजीता बोहिदार पिता स्वं दशरथी बोंहिदार उम्र 31 साल ग्राम उडर थाना देवगांव जिला बलांगीर उड़ीसा को दिनांक 04.10.2021 को गिरफतार कर आज दिनांक 05.10.2021 को न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।

इसे भी पढ़े…. छत्तीसगढ़: पुलिस की नाकेबंदी देख कार छोड़ कर भागा ड्राइवर….बोरियों में भरा मिला 7 लाख का गांजा, देसी पिस्टल और गोलियां भी मिलीं

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर सउनि रामदुलार साहू आरक्षक, अर्जुन यादव, शिवभोला कश्यप, दिलसाय सोनवानी, रामदेव साहू, विरेन्द्र सूर्यवंशी, तेज प्रकाश राठौर, दिलीप कश्यप, मनोज खटर्जी, चिरंजीव (सायबर सेल) महिला प्र . आर. एनुका तिर्की, महिला आरक्षक श्वेता यादव का योगदान सराहनीय रहा है।

Related Articles

Leave a Reply