छत्तीसगढ़रायपुर

सूरजपुर हत्याकांड : एसपी पर गिरी गाज, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्याकांड मामले में जिले क़े एसपी एमआर अहीरे को हटा दिया है। लोगों के बढ़ते आक्रोश और बवाल के बाद यह एक्शन लिया गया है। वहीं अब आईपीएस प्रशांत ठाकुर जिले क़े नए एसपी होंगे। देर रात गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया। 

order

दरअसल 13 अक्टबूर को प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और उसकी मासूम बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या का  आरोप कुलदीप साहू नाम के शख्स पर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply