छत्तीसगढ़

अपनी कमाई का पैसा लेने किसानों को जिला सहकारी बैंक में करना पड़ रहा मेहनत,बैंक मैनेजर पर किसानों ने लगाया मनमानी करने का आरोप…

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ जिले के सरसीवा जिला सहकारी बैंक में किसानों को घंटो बैंक के सामने खड़ा होकर कड़ी धूप में अपने कमाई के पैसे को बैंक से निकलने के लिए आपने अप को धूप में सेकना पड़ रहा है। सोमवार को जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी गेट को 12 बजे के बाद खोला गया। ब्रांच मैनेजर को कॉल करके जानकारी लेने पर कॉल रिसीव नहीं किया है किसानों को पूछताछ के लिए भी अंदर जाने नही दिया जाता है। जिससे घंटो किसानों को धूप में गेट के सामने खड़ा रहना पड़ता है किसानों का कहना है कि अपने जन पहचान वाले व्यक्ति का काम तुरंत कर दिया जाता है और उसका पासबुक को भी चुपके से अंदर ले जाएं जाता है। इससे किसान भाई सुबह से आकार लाइन में खड़े होकर अपनी कमाई का पैसा लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। किसानों का आरोप है की जिला सहकारी बैंक में दलालों की कमी नही है, 200 सौ रुपए लेकर किसानों का काम करते है और बैंक के आसपास बिचौलिया घूमते रहते है। इससे किसान सुबह से अपना कीमती समय निकाल कर बैंक आते है और इतनी सुबह से आने के बाद भी उनका काम नही हो पाता है।

Related Articles

Leave a Reply