छत्तीसगढ़

ट्रक और मेटाडोर में टक्कर, स्टेयरिंग में फंसने से ड्राइवर की मौत, एक घंटे तक NH-30 रहा जाम

धमतरी

आज सुबह ट्रक और मेटाडोर में भिड़ंत हो गई। इसमें मेटाडोर ड्राइवर की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 30 पर गागरा के पास ट्रक और मेटाडोर में सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियों के सामने के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर स्टेयरिंग में ही फंस गए, लेकिन मेटाडोर ड्राइवर ने दम तोड़ा दिया। वहीं, ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा कुरूद थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे-30 करीब एक घंटे तक जाम रहा। इस प्रकार प्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसे में पिछले 30 घंटे के अंदर कुल 6 लोगों की जान चली गई। एक घंटे तक फंसे रहे ड्राइवरदोनों गाड़ियों के ड्राइवर भी स्टेयरिंग में करीब एक घंटे तक फंसे रहे। आसपास के लोगों ने किसी तरह से दोनों को निकाला। तब तक मेटाडोर ड्राइवर की जान जा चुकी थी। जबकि ट्रक ड्राइवर घायल था। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया है। बताया गया है कि मेटाडोर धमतरी से रायपुर की ओर जा रही थी और ट्रक रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी।

कुरूद टीआई के अनुसार हादसे में मेटाडोर के ड्राइवर की मौत हो गई है। ट्रक ड्राइवर गंभीर है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर नशे में थे। लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण आमने-सामने से भिड़ंत हुई है। मृतक का नाम जागेश्वर साहू (35) है। जागेश्वर धमरी का रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply