जांजगीर चांपा

संकुल केंद्र महंत में शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

जांजगीर

छत्तीसगढ़ शासन के मनसा अनुरूप सत्र 2022 से छत्तीसगढ़ के समस्त शासकीय शालाओं मे शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर बच्चों के साथ विद्यालय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है एवं प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार के रूप में मनाया जाना है। इस हेतु विकासखंड नवागढ़ के सभी संकुल में दिनांक 7 से 9 तक तीन दिवसीय संकुल स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में महन्त संकुल में संकुल प्रभारी कीर्ति विलास शर्मा की विशेष उपस्थिति में संकुल समन्वयक श्री दिनेश्वर शुक्ला जी एवं मास्टर ट्रेनर *शरद राठौर द्वारा शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण दिया गया उक्त प्रशिक्षण में शिक्षकों ने मौसम अनुसार जोखिम की पहचान व उनके सुरक्षा के उपाय के साथ विभिन्न आयामों की जानकारी ली सभी ने प्रशिक्षण गतिविधि की सराहना किया व उसे अपने विद्यालय में क्रियान्वयन करने की बात कही उक्त प्रशिक्षण में संकुल से शिक्षक उपस्थित रहे- बलराम कश्यप ,सुरेश चन्द साहू ,प्रमोद कुमार सिंह ,राजेश विजय ,मनिन्द्र पांडे, रमाशंकर मार्बल, यज्ञ कुमारी पटेल, कुसुम करियारे, बलराम जलतारे, भगवती साहू ,विश्वनाथ कश्यप, नरोत्तम लाल कुर्रे ,सीमा रत्नाकर, लक्ष्मण सिंह तोमर ,सुरेश एक्का, रमेश कुमार,रजनी सिंह ,सविता सिंह, मोती कवंर,विकास सिंह , संध्या सिंह, प्रमोद कुमार टंडन, चंद्रिका भवानी, हेमलता यादव ,ज्योति भारद्वाज, आदि ।

Related Articles

Leave a Reply