Advertisement
देश

नदी में पलटी नाव, 3 की मौत, 11 बचाये गये, कई लोगों के डूबने की आशंका

फतेहपुर

बांदा के मरका घाट से फतेहपुर जिले के असोथर घाट की ओर जा रही नाव यमुना में पलट गई। इस हादसे में करीब 20 लोगों के डूबने की आशंका है। किसी तरह तैरकर घाट पर पहुंचे समगरा गांव निवासी गयाप्रसाद निषाद ने बताया कि नाव में करीब 50 लोग सवार थे। इसमें 22 महिलाएं व बच्चे भी थे। बताया कि तेज हवा के चलते लहरें उठी जिससे नाविक संतुलन नहीं बना सका और नाव पलट गई। बांदा और फतेहपुर पुलिस की टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बांदा में यमुना नदी में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने और हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply