रायपुर

10वीं और 12वीं के कोर्स में इस साल भी 30 से 40 फीसदी की कटौती

रायपुर : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के सिलेबस में बीते वर्ष की गई कटौती मौजूदा शैक्षणिक सत्र में भी जारी रहेगी। माशिम द्वारा इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कोरोना के चलते बीते सत्र में ऑनलाइन मोड में ही कक्षाएं संचालित की गई थीं। परिस्थितियों को देखते हुए माशिम ने बोर्ड कक्षाओं के कोर्स में 30 से 40 फीसदी तक कटौती की थी। इस वर्ष भी यह फैसला कोविड के कारण ही लिया गया है। कोर्स में कटौती के अलावा छात्रों को बीते वर्ष की तर्ज पर प्रतिमाह असाइनमेंट भी प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा न होने की स्थिति में माशिम द्वारा अभी से मूल्यांकन का आधार तैयार किया जा रहा है। माशिम द्वारा पृथक रूप से सिलेबस जारी नहीं किया गया है। पिछले वर्ष पाठ्यक्रम के जो हिस्से हटाए गए थे, इस वर्ष भी उन्हीं हिस्सों को सिलेबस से अलग किया गया है। बीते वर्ष जारी पाठ्यक्रम के आधार पर ही इस वर्ष छात्रों को अध्यापन कराया जाएगा। माशिम द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण टाॅपिक तथा अगली कक्षाओं के लिए आधार को ध्यान में रखते हुए सिलेबस निर्धारित किया गया था। बस्तर में इसका सर्वाधिक प्रयोग प्रत्येक विषय में 6 असाइनमेंट छात्रों को सभी विषय में कुल 6 असाइनमेंट प्रदान किए जाएंगे। अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से इसकी शुरुआत होगी। जनवरी माह तक छात्रों को असाइनमेंट दिए जाएंगे। छात्र इन्हें हल करने के पश्चात स्कूल में जमा करेंगे। इसके लिए भी छात्रों को निश्चित समय दिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन असाइनमेंट के आधार पर ही किया गया था। इसमें प्राप्त अंक ही मूल्यांकन का आधार बने थे। सूत्रों के अनुसार यदि स्थिति अनुकूल नहीं होती है और 2022 में भी माशिम ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित नहीं कर पाता है तो असाइनमेंट में प्राप्त अंक ही मूल्यांकन का आधार बनेंगे। हालांकि इस तरह की कोई घोषणा माशिम द्वारा फिलहाल नहीं की गई है।

स्कूल खुलने को लेकर अब भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। कोविड-19 के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

-प्रो. वीके गोयल, सचिव, माशिम

Related Articles

Leave a Reply