जानिए लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और गणपति को प्रसन्न करने की विधि

रायपुर: पूजन सामग्री की दुकान लगाने वाले दुकानदार आज सुबह से ही दुकान सजाकर बैठे हैं. दुकानदारों का कहना है कि त्योहार का दिन होने के बाद भी ग्राहकी कम है. फल, मेवे और फूलों की दुकान लगाने वाले दुकानदार कहते हैं कि कल रविवार का दिन था लिहाजा लोगों ने कल ही खरीदारी कर ली. आज बाजार काफी मंदा है. इक्का दुक्का ग्राहक ही घंटे दो घंटे में आ रहे हैं. मिट्टी के दीए बेचने वाले कुम्हारों का कहना है कि वो आधे दाम पर सामान बेच रहे हैं लेकिन ग्राहकों को मिट्टी के दीए में अब दिलचस्पी नहीं है. ज्यादातर लोग डिजाइन वाले प्लास्टर ऑफ पेरिस से बने दीए खरीद रहे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी सामान का कीमत रखा गया है. लेकिन ग्राहक उसके बावजूद भी कम कीमत पर ग्राहक सामान लेना चाहते हैं. दुकानदारों का कहना कि जितनी लागत है उतनी कीमत भी सामानों की नहीं मिल पा रही है. दुकान लगाने वाले लोग कहते हैं कि लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, दीए, धान की बाली, केले के पत्ते, फूल झाड़ू सभी पुरानी कीमत पर मिल रहे हैं. लेकिन ग्राहक उसमें भी पांच से दस रुपए कम कीमत देना चाहते हैं.
पूजन सामग्री की खरीदी करने आए ग्राहक उमेश देवानी ने बताया कि लक्ष्मी पूजा होने के कारण आज पूजन सामग्री की खरीदी करने बाजार आए हैं. जिसमें अगरबत्ती दीया फूल फल जैसी चीज खरीदने के लिए पहुंचे हैं. दिवाली को देखते हुए शहर में भीड़भाड़ दिख रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार पूजन सामग्री के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.
मिट्टी की मूर्ति और दीए बेचने वाली दुकानदार उर्मिला ने बताया कि आज लक्ष्मी पूजा होने के कारण हम लोग मिट्टी के दिए मिट्टी की मूर्ति जिसमें लक्ष्मी गणेश और सरस्वती की प्रतिमा बेच रहे हैं. इसके साथ ही कई अन्य तरह के दुकान पूजन सामग्री के लगे हुए हैं. मिट्टी की मूर्ति खरीदने के लिए ग्राहक मोलभाव करते हैं.
आज महालक्ष्मी की पूजा की जाएगी. आज के दिन अमावस्या की शुरुआत दोपहर 3:42 से शुरू होगी जो रात तक रहेगी. दीपावली के दिन प्रदोष काल का मुहूर्त शाम को शाम 5:46 रात्रि 8:18 तक रहेगा. ऋषभ और स्थिर लग्न में महालक्ष्मी की पूजा का मुहूर्त शाम को 7:08 से लेकर रात्रि 9:03 तक रहेगा. जो लोग लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं उनके लिए मुहूर्त शाम को 7:08 से लेकर 8:18 तक रहेगा. इस तरह से तीन मुहूर्त हैं.




