छत्तीसगढ़
सक्ती में बाइक और इक्को कार मे जबरजस्त टक्कर, एक की मौके पर मौत

सक्ती : जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र का मामला बाइक सवार उमाशंकर अपने मोटर सायकल से बाराद्वार से ठठारी अपने गांव आ रहा था तभी इक्को कार चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार उमाशंकर साहू की बाया पैर टूट गया और हाथ सीना और सिर छाती मे अंदर चोट लगने के कारण तत्काल करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उमाशंकर साहू उम्र 21 वर्ष की मौत हो गई! घटना समय 12 बजे का बताया जा रहा है सूत्रों ने बताया कि इक्को कार जैजैपुर से बाराद्वार की तरफ जा रहा था ग्राम ठठारी मोड़ की घटना!