22 महीने में रसोई गैस 459 रुपये महंगी, छह माह से व्यावसायिक में राहत
रायपुर
आम उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमत बीते 22 महीने से आफत बनी हुई है। दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वर्ष 2020 दिसंबर से लेकर अब तक 459 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर बीते छह माह से व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में राहत है। इसकी कीमत में 320 रुपये तक की गिरावट आई है। वहीं राहत वाली बात यह है कि बीते छह माह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता है, हालांकि कीमतें अभी भी महंगी हैं। बीते दो वर्षों में पेट्रोल 22.58 रुपये और डीजल 15.88 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस वर्ष अप्रैल में पेट्रोल 111 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था और डीजल 103 रुपये प्रति लीटर पर। आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ने में रसोई गैस की भूमिका प्रमुख है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में 65 प्रतिशत तक और व्यावसायिक गैस की कीमत में 80 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है।
घरेलू गैस सिलिंडर 14.2 किग्रा
1 दिसंबर 2020 को 665 रुपये
1सितंबर 2021 को 956 रुपये
1 अप्रैल 2022को 1021 रुपये
पांच मई 2022 को 1071 रुपये
1 जुलाई 2022को 1124 रुपये
छह अक्टूबर 2022 को 1124 रुपये
व्यावसायिक गैस सिलेंडर 19.2 किग्रा
1 दिसंबर 2020 को 1200 रुपये
1 सितंबर 2021 को 1900 रुपये
1 अप्रैल 2022को 2548 रुपये
5 मई 2022 को 2538.50 रुपये
1 जुलाई 2022को 2350 रुपये
छह अक्टूबर को 2218 रुपये
पेट्रोल और डीजल की कीमतें
छह अक्टूबर 2020
पेट्रोल79.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल 79.56 रुपये प्रति लीटर
छह अक्टूबर 2022
पेट्रोल 102.45 रुपये प्रति लीटर
डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर