हे भगवान कैसा आया कलयुग..10 घंटे की पुत्री को पिता ने प्लास्टिक के झोले में भरकर जिंदा कुएं में फेकाकर उतारा मौत के घाट
उदयपुर/सरगुजा- सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरमिटी धौरापारा का से दिल को झकझोर करने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ कलयुगी पिता ने अपनी महज दस घंटे की बच्ची को कुंएमे डालकर मार डाला सोमवार को दोपहर 12 बजे ग्राम झिरमिटी धौरापारा के अशवंत पुरी के घर चौथी संतान के रूप में एक सुंदर नवजात कन्या को रंगीला उम्र 35 वर्ष ने जन्म लिया । इसी बीच सोमवार रात को 10 से 11 बजे के बीच निर्दीय कलयुगी पिता ने अपने 10 घंटे के नवजात कन्या को प्लास्टिक झोले में बांधकर घर के बगल में स्थित मिट्टी के खुले कुंए फेंक कर घर में सोने चला गया । मंगलवार को सबेरे गांव के कुछ लोग कुंए के पास पानी लेने गए तो उसे देखे और इसके बारे में बात करने लगे तब अशवंत पूरी ने नवजात को कुंए से निकालकर बगल में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया । विदित हो अशवंत कि दो पुत्र और एक पुत्री पहले से है।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दी नवजात का मामला होने से डॉक्टर प्रीति पैकरा , डॉक्टर नेहा भगत, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार एजाज हाशमी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर, उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह और प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे हुए है। नवजात के शव को गड्ढे से निकलवाया गया आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा जारी है।