BCCI ने चली तगड़ी चाल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार आया ये खूंखार
नई दिल्ली
BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में पहली बार एक खूंखार बल्लेबाज की अचानक एंट्री करवा दी है.
BCCI ने तगड़ी चाल चलते हुए भारतीय टी20 टीम में पहली बार मुंबई इंडियंस के खतरनाक बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दे दिया है. BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नंबर-5 बैटिंग पोजीशन की भरपाई करने के लिए खूंखार बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दे दिया है. BCCI ने ऐसा करके बहुत बड़ा मास्टर कार्ड खेल दिया है.
टीम इंडिया में पहली बार आया ये खूंखार खिलाड़ी
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा पिछले दो सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम के अहम सदस्य रहे हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 47 मैचों में 142 से अधिक का रहा है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी को उनके पांचवें नंबर की बल्लेबाजी ने निश्चित रूप से आकर्षित किया होगा. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के बायें हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह टीम में जगह नहीं बना सके क्योंकि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन भी मध्य क्रम में हैं तो यह देखते हुए इन्हीं स्थान पर किसी को रखना मुमकिन नहीं है. तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई दो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की है. टीम में तीन कलाई के स्पिनर हैं जिसमें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं.