लापरवाही के चलते सीमेंट फैक्ट्री में काम के दौरान बड़ा हादसा, क्रेन का हुक टूट कर मजदूरों पर गिरा, दो की मौत… चार गंभीर
बलौदाबाजार
सीमेंट फैक्ट्री में बड़ी लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हुये दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं चार गंभीर बताए जा रहे है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। हादसा देर रात काम के दौरान हुआ था।जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात श्री सीमेंट संयंत्र में के्रन से मैटेरियल सप्लाई का काम किया जा रहा था। इस दौरान क्रेन का हुक टूट कर नीचे काम कर रहे मजदूरों पर जा गिरा। जब ये हादसा हुआ उस दौरान नीचे काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई सावधानी का ध्यान नहीं रखा गया था, जिसके चलते हादसे में छह मजदूर बुरी तरह से घायल हो गये। घटना के बाद सभी को बलौदाबाजार के चंदा देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो मजदूरों की अस्पताल लेर जाने के दौरान मौत हो गयी, जबकिं चार अन्य मजदूर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।बताया जा रहा हैं कि, घटना के काफी देर बाद भी घायल मजदूर मौके पर ही तड़पते रहे, काफी समय बीत जाने के बाद घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया। इलाज में हुई देरी के चलते अस्पताल ले जाने के दौरान दो मजदूरों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि इस हादसे में घायल चार मजदूर गंभीर रूप से घायल है। इधर इस हादसे की सूचना के बाद मजदूरों के परिजन रोत चिखते हुये अस्पताल पहुंचे और सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधन पर मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुये इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी सीमेंट प्रबंधन की ओर से किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला है। इधर बलौदाबाजार पुलिस इस घटना में जांच के बाद दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की बात कह रही है।