छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में अंडर कंट्रोल है क्राइम, कैबिनेट के अयोध्या दौरे से गोलीकांड को जोड़ना गलत: विष्णु देव साय

रायपुर: अयोध्या दौरे से वापस लौटने के बाद सीएम साय ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया ने जब कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया तो सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधी दोनों पर लगाम लगाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि हमारी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. बीते दिनों अमन साहू गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. जो भी गैंग यहां उत्पात मचाएगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. सीएम ने विपक्ष के आरोपों पर भी जोरदार प्रहार किया.

प्रदेश में कानून व्यवस्था है कंट्रोल में: कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों पर भी सीएम साय ने जवाब दिया. सीएम ने कहा कि पूर्व में लॉरेंस और अमन साहू गैंग ने यहां पर अपनी पैठ बनाने की कोशश की थी. हमारी मुस्तैद पुलिस ने उनको गुर्गों को दबोच लिया. सीएम ने दावा किया है कि जो भी गोलीबारी की घटना में शामिल हैं उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. साय ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे. जो भी एक्टिव गैंग यहां हैं उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस लगातार अपना काम कर रही है. अपराधियों को पकड़ने का काम भी जारी है. पूर्व में लॉरेंस और अमन साहू गैंग पर भी शिकंजा कसा गया है. जो वारदात हुई है उस मामले को भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. अपराध और अपराधियों दोनों पर लगाम लगाया जाएगा. अयोध्या दौरे पर कैबिनेट गई इसलिए क्राइम हुआ ये बातें बिल्कुल ही गलत है. उपचुनाव के जो नतीजे हैं वो जगह के हिसाब से अलग अलग हैं. जनता अपने तरीके से निर्णय देती है. जो जनादेश आया है वो स्वीकार है. – विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

‘कोई भी गैंग हो जल्द पकड़ा जाएगा’: दरअसल शनिवार को रायपुर में गोलीबारी की घटना हुई जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा. कांग्रेस का कहना था कि पूरी कैबिनेट अयोध्या में है और यहां गैंगवार और गोलीबार हो रही है. सीएम ने कांग्रेस के तंज पर जवाब भी दिया. सीएम ने उपचुनाव में मिली हार पर कहा है कि हर जगह की सियासत अलग अलग होती है. जनता जिसे चाहती है उसे जिता देती है. हार जरुर हुई है ये हमारे लिए समीक्षा का विषय है.

Related Articles

Leave a Reply