छत्तीसगढ़

शहर में आ धमका तेंदुआ : आम के पेड़ पर चढ़ा, देख लोगों में मचा हड़कंप, देखें Video …

भानुप्रतापपुत। भानुप्रतापपुर में एक तेंदुआ नगर के बीच आ पहुंचा। इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, एक तेंदुआ बस स्टैंड के आगे गली में खम्मन लाल निषाद के घर के आंगन में लगे आम के पेड़ पर चढ़ा हुआ है। किसी भी समय वह हमला कर सकता है इस बात से आसपास के लोग दहशत में हैं। वन अमला और पुलिस बल मौके पर मौजूद है। 

See also  'जेवर नहीं दिलाए तो सोते समय पीटा', ASI ने कहा मुझे मेरी पत्नी ने मारा है, वाइफ ने बताया क्यों की पिटाई

Related Articles

Leave a Reply