अकलतरा: ज्वेलरी दुकान से लाखों रूपये की सोने -चांदी के जेवरो और रूपयो की चोरी

अकलतरा
थाना अंतर्गत ग्राम कोटमी सोनार मे सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात चडडी गैंग ने बड़ी डकैती की है । समाचार लिखे जाने तक जिला और अकलतरा थाना की टीम घटना स्थल पर जांच कर रही थी और चोर किस दिशा से आये थे कहां गये , किसी तरह का कोई सिरा नही मिल पाया है। अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कोटमी सोनार के अकलतरी जाने वाले रास्ते पर भाजपा नेता प्रदीप सोनी के छोटे भाई संजय प्रताप सोनी आदित्य ज्वेलर्स नाम की सोने-चांदी के गहनो की दुकान है और उपर उनका परिवार निवास करता है। सोमवार और मंगलवार की आधी रात लगभग तीन बजे लगभग तीन लोग दुकान मे घुसे और दुकान मे रखी हुई सोने के गहने जिसकी कीमत लगभग 4 से 4.50 लाख रुपये थी और लगभग 2.50 लाख के चांदी के गहने चोरी करके ले गये, साथ ही दुकान की गल्ले मे रखे रुपये और काऊंटर के कांच के नीचे नोट भी लेकर चले गये । सुबह जब संजय सोनी के किरायेदार सोकर उठे तो उन्होने देखा कि दुकान का शटर टूटा है और सीसीटीवी टूटा हुआ है और सीसीटीवी के तार लटक रहे है तब उन्होने इसकी सूचना संजय सोनी को दी। सीसीटीवी के टूटे होने की बात सुनकर चोरी की आशंका से भयभीत संजय सोनी दुकान पर आये और देखा कि काऊंटर के नोट गायब है और दुकान के शो केस मे रखे सोने -चांदी के गहने भी गायब है। यह देखकर संजय सोनी के होश उड़ गये। उसने यह सूचना घरवालो को दी तब उन लोगो ने अकलतरा थाना मे जाकर इस घटना के बारे मे बताया। इतनी बड़ी चोरी सुनकर अकलतरा थाना टी आई मणिकांत पांडे ने इसकी सूचना जिला पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को दी। सूचना पाकर एस पी जांजगीर सायबर टीम और अन्य पुलिस अधिकारियो के साथ कोटमी सोनार पहुंचे और घटना स्थल मे लगे सीसीटीवी की जांच की जिसमें रात लगभग तीन बजे कुछ लोगो के दुकान मे घुसने का फुटेज दिखाया जा रहा है । लुटेरो ने दुकान से बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये है लेकिन दुकान के अंदर लगे कैमरो को उन्होने छुआ भी नही है।
दूसरी बार चोरी, अब तक नही खुली चौकी
शाम पांच बजे के लगभग इस चोरी की एफ आई आर संजय सोनी द्वारा दर्ज करायी गयी है । यह भी विदित हो कि संजय सोनी की दुकान में दूसरी बार चोरी हुई है। कोटमी सोनार मे चोरी और लडाई की खबरे आम है इसलिए शासन द्वारा यहां पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की गयी थी परंतु अब तक चौकी नही खुल पायी है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले मे कोई सूत्र नही मिल पाया है और न ही इस मामले अकलतरा पुलिस कोई बयान दे रही है।