छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

SDM न्यायालय की पुनर्स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

जांजगीर-चांपा। तहसील नवागढ़ में एसडीएम न्यायालय की पुनर्स्थापना की मांग को लेकर तहसील अधिवक्ता संघ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया और गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। तहसील अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में बड़ी संख्या अधिवक्ताओं ने यह प्रदर्शन किया और मांग की कि तहसील नवागढ़ में एसडीएम न्यायालय की स्थापना तत्काल की जाए। इधर, अधिवक्ताओं के आंदोलन की जानकारी मिलते ही सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों की समझाइश दी।

तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामलाल रातरे का कहना है कि तहसील नवागढ़ की स्थापना 1997 में की गई थी। यहां 19 जनवरी 2008 से एसडीएम का लिंक कोर्ट कार्यरत था। पिछले कुछ समय से यह न्यायालय बिना किसी वैध कारण के बंद पड़ा है। इस स्थिति ने स्थानीय निवासियों को न्याय पाने में असुविधाओं का सामना पड़ रहा है और न्यायिक कार्यों में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। संघ के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि तहसील नवागढ़ में एसडीएम न्यायालय की पुनर्स्थापना से न केवल नागरिकों को सुलभ न्याय मिल सकेगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी तेजी आएगी। प्रदर्शनकारियों ने सहायक कलेक्टर के माध्यम से कलेक्टर से कहा कि अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply