छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर-चांपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, म्यूल अकाउंट के तीन फरार आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। साइबर ठगी में उपयोग किए जा रहे फर्जी बैंक खातों (म्यूल अकाउंट) के मामले में जांजगीर-चांपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों के खातों में कुल 31 लाख 49 हजार 312 रुपये का साइबर ठगी का ट्रांजेक्शन हुआ था। इन खातों का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान सहित कई राज्यों में हुई साइबर ठगी के लिए किया गया था।



