छत्तीसगढ़

भिलाई़ में बिस्तर पर काटा करैत सांप, समय पर ईलाज नहीं मिलने से युवक की मौत

दुर्ग। जिले के जामुल पालिका के वार्ड क्रमांक 8 में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक देर रात कमरे में सो रहा था, तभी एक करैत सांप ने बिस्तर पर चढ़कर उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, जामुल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 निवासी तुलाराम सिन्हा (33 साल) घर में सोया था. आधीरात लगभग 1 बजे उसके पलंग पर करैत सांप चढ़ा और उसे डस लिया. इस दौरान घर पर उसकी पत्नी और दो बच्चे भी थे. आनन-फानन में तुलाराम को पहले शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया और उसके बाद वहां से शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. वहीं सुबह सर्प मित्र अजय चौधरी और राजेश महापात्रा ने घर पहुंचकर पलंग में छिपे 4 फीट लम्बे करैत सांप का रेस्क्यू किया.

See also  बांध में मिली युवक की लाश, शरीर पर बांधा था पत्थर, इलाके में फैली सनसनी

Related Articles

Leave a Reply