देश

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी के बेटे और बहू का भीषण एक्सीडेंट, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई; इंजन निकलकर गिरा

तिर्वा (कन्नौज)

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मर्सिडीज कार सवार कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का बेटा और बहू हादसे में घायल हो गए। आनन-फानन दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत सामान्य बताते हुए पीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी का 30 वर्षीय बेटा अभिषेक अपनी 28 वर्षीय पत्नी डा. कृष्णिका के साथ सोमवार को दिल्ली गए थे। मंगलवार शाम करीब पांच बजे दोनों लोग अपनी मर्सिडीज कार से लखनऊ के गोतमी नगर, कालीदास मार्ग आवास लौट रहे थे। इस दौरान तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्ठा के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 194 किलोमीटर प्वाइंट पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों लोग घायल हो गए।

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन फटकर दूर जा गिरा। कार में लगे बलून खुलने से बड़ी घटना नहीं हुई। वही यूपीडा कर्मियों ने पहुंचकर घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला और राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी सीओ डॉ. प्रियंका बाजपेई, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, मेडिकल कालेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह पहुंच गए।

डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने भी पहुंच कर हादसे की जानकारी की। चिकित्सकों ने दोनों को पीजीआइ लखनऊ भेज दिया। सीएमएस ने बताया कि फिलहाल दोनों लोगों की हालत सामान्य है। सिर पर चोट होने के कारण जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। सीओ ने बताया कि हादसे की वजह जानने के लिए जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply