जांजगीर चांपा

जांजगीर: ट्रक ड्रायव्हर ने लूटेरे को दिया धक्का, हो गयी मौत…ट्रक में भरकर दस किलोमीटर दूर फेंका…तीन दिन बाद किया सरेण्डर

जांजगीर-चांपा
लूट की नियत से तीन लोगों ने रात्रि में ट्रक को रोका जिसमें दो लोगों ने पैसे मोबाईल का लूटकर भाग निकले लेकिन एक लुटेरा ड्रायव्हर साईड की खिड़की से चाकू दिखाकर और पैसे की मांग करने लगा, इसी दरमयार ड्रायव्हर ने लूटेरे को धक्का मारकर ट्रक आगे बढ़ा दिया। औंधे मूंह गिरने से लुटेरे व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसे ट्रक ड्रायव्हर ने अपनी केबिन में डालकर ले गया और लगभग दस किलोमीटर दूर एक गड्डे में डाल दिया। तीन दिन बाद ट्रक डायव्हर ने थाना पहुंचकर पूरी घटना बताते हुए सरेंडर कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 4.08.21 की रात्रि ट्रक क्रमांक ओआर- 23 – 9977 का चालक दीपक कुमार पिता श्रीराम बाबू राय जाति यादव निवासी झारसुगड़ा थाना बक्सी (उड़ीसा) का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह उक्त ट्रक का स्वामी है जो दिनांक 30.07.21 को अपनी ट्रक में राऊलकेला से पावडर लोड कर दिनांक 01.03.21 को रायगढ़ के रोलिंग मिल में पावडर अनलोड किया। दिनांक 02.08.21 को ट्रक हेतु माल नहीं मिलने पर कोरबा के लिए रवाना हुआ। रात्रि करीबन 12:00 बजे कोरबा जाते समय घठौली चौक चांपा पहुंचा था इसी दौरान तीन व्यक्ति इसके ट्रक को रोके और ट्रक में चढ़कर पैसे एवं मोबाईल की मांग करने लगें। इसके दो व्यक्तियों को अपने पास रखा 600 सौ रूपये दिया तब वे दोनो ट्रक से उतर गये जबकि ड्राईवर साईड से ट्रक मे लटका व्यक्ति इससे पैसे एवं मोबाईल की मांग करने लगा एवं उसके गले में चाकू अड़ा दिया तब इसने गुस्से में उसे चलती ट्रक से धक्का देकर गिरा दिया जव उसने उस व्यक्ति को उतरकर देखा तो वह शांत (मृत) हो गया था। इसके उस व्यक्ति को अपने ट्रक के केबिन में डालकर कोरबा जाते समय रास्ते में चांपा से करीबन 10 किलो मीटर दुर गढ्ढा झाडिय़ों मे मडवारानी के समीप डाल दिया और रात्रि मे कोरबा पहुंचा। दिनांक 03.08.21 के दिन व रात्रि में माल नहीं मिलने से कोरवा मे रहा। इसके बाद यह माल तलाशते आज बजरंग ट्रासपोर्ट आया। घटना के बारे में लोगो को बताया, उनके सलाह पर थाना रिपोर्ट करने आया है। रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 204/21 धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना के संबंध में गुमशुदा के परिजनो को जानकारी दिया गया। आज दिनांक 05.08.21 को आरोपी दीपक कुमार के ममोरेण्डम कथन अनुसार नियत जगह से लाश की बरामदगी एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक जप्त किया गया है । शव को परिजनो द्वारा गुमशुदा अविनाश सूर्यवंशी उर्फ राजा पिता कलीराम सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष साकिन घठौली चौक चापा होना पहचान किया गया। मौके पर शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। विवेचना क्रम में आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर गुमशुदा अविनाश सूर्यवंशी के शव के साथ घटना में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक ओआर – 23 – 9977 जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सिद्ध पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।

मृतक की पत्नी ने लिखायी गुमशुदगी की रिपोर्ट..
दिनांक 04.08.21 को सूचक श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी पति अविनाश सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष साकिन घठौली चौक चांपा अपने ससुर के साथ थाने में अपने पति अविनाश सूर्यवंशी उर्फ राजा पिता कलीराम सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष के दिनांक 02.08.21 के रात्रि 09 : 00-10 : 00 बजे के मध्य घठौली चौक के पास अपने दोस्तो के साथ मौजुदगी उपरांत घर नही आना एवं रात्रि में ट्रक वालो से मारपीट होना बताते हुए गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुमशुदा का पता तलाश किया जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply