BREAKING NEWS जांजगीर चांपा: कोटमी सोनार स्टेशन के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत
जांजगीर चाम्पा। अकलतरा के कोटमी सोनार स्टेशन के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि रेलवे विभाग को सुबह दस बजे सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन कोटमी सोनार से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति की लाश पटरियों के बीच मिलीं है। सूचना मिलने पर अकलतरा थाना से एस आई एन कोसरिया, राजेन्द्र क्षत्रिय और दो सिपाही मौके पर पहुंचे। देखा तो एक 25-26 वर्षीय युवक की लाश पटरियों पर मिली। लाश बिल्कुल सुरक्षित थी, केवल सर में चोट लगी है, लेकिन शरीर के कपड़े पूरी तरह फट गये थे। जिससे लगता है, कि वह या तो ट्रेन से गिरा होगा और उसके कपड़े फंस कर फट गये या वह रेल लाइन पार करते समय ट्रेन से टकराकर गिरा होगा। कुछ लोगों ने उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी। अकलतरा पुलिस ने उसका डिटेल सभी थानों में भेज दिया है। युवक की लाश को मां कर्मा एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।