देश

गाली-गलौज, धक्का देकर की मारपीट…दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री ने भाई की पत्नी से की बदसलूकी

इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा पर भाई की पत्नी से बदसलूकी का आरोप लगा है. आरोप है कि नंदकिशोर वर्मा ने भाई की पत्नी के साथ मारपीट की और गाली दी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पूरा मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है. नंदकिशोर वर्मा वर्तमान में केश एवं शिल्पी विभाग के अध्यक्ष हैं. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. नंदकिशोर वर्मा का राऊ में एक रेस्टोरेंट है. इसके चलते इनका विवाद अपने ही छोटे भाई और उनकी पत्नी व अन्य लोगों से चल रहा है. इसी बीच, नंदकिशोर के छोटे भाई की पत्नी अपने कुछ लोगों को लेकर रेस्टोरेंट पर पहुंची और वहां पर साफ सफाई करने लगी. इस पर नंदकिशोर वर्मा ने आपत्ति जताई. लेकिन महिला अड़ी रही. इस पर नंदकिशोर भड़क गए और महिला के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की. आरोप है कि मारपीट भी की गई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाई की पत्नी से बदसलूकी के आरोप
वीडियो में दिख रहा है कि नंदकिशोर महिला को रेस्टोरेंट से धक्का दे रहे हैं. वह एक सोफे पर बैठ जाती है तो उसके साथ गाली-गलौज करते हैं. इस दौरान मौके पर कुछ और लोग खड़े दिखाई देते हैं. कुछ लोग बीच-बचाव भी करते दिखाई देते हैं. दो युवक नंदकिशोर को पकड़कर रेस्टोरेंट के अंदर ले जाते दिखते हैं. वहीं, महिला को भी चुप रहने को कहते हैं. रेस्टोरेंट के बाहर एक कार खड़ी दिखाई देती है, जिस पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, राज्य केश शिल्पी अध्यक्ष लिखा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि यह कार नंदकिशोर की है.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?
पुलिस के संज्ञान में यह वायरल वीडियो आया है. राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली है.

Related Articles

Leave a Reply