छत्तीसगढ़

केशकाल घाट में लंबा जाम: ट्रेलर और ट्रक में आमने- सामने भिड़ंत, घंटों से आवाजाही ठप

फरसगांव। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की लाइफ लाइन केशकाल घाटी के 12वें मोड़ पर ट्रेलर और ट्रक के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। नेशनल हाईवे 30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। केशकाल घाटी की दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बताया जा रहा है कि, ट्रेलर में लदा विशालकाय लोहे समान बॉडी के बाहर होने के कारण यह हादसा हुआ है। लोहे का भारी भरकम समान लेकर ट्रेलर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ है। वहीं केशकाल पुलिस जाम खुलवाने में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना ग्रस्त ट्रेलर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल, केशकाल घाट के रिपेयरिंग काम पूरा होने के 55 दिन बाद सभी बड़े वाहनों के लिए यातायात बहाल हुआ है। इस दौरान सुबह की पहली बस को रवाना करते ही सभी वाहनों को छोड़ा गया। वहीं आवागमन शुरू होते ही वाहनों की लम्बी कतार लग गई है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घाट के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी- लम्बी कतार लग गई है। वहीं मौके पर मौजूद केशकाल पुलिस के जाम को नियंत्रण करने में जुटी हुई है।

See also  टोकन नहीं कटने से परेशान किसान ने ब्लेड से काटा खुद का गला, हालत नाजुक

Related Articles

Leave a Reply