छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी श्रीनिवास जुज्जावापूं हैदराबाद से गिरफ्तार

जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी जुज्जावारापू श्रीनिवास उर्फ श्रीनिवास जुज्जावापूं को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2018 से चेक बाउंस के मामले में माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट था।

मामले का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थी देवनारायण कश्यप निवासी रविदास चौक, जांजगीर ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी बुधराम भारद्वाज, जुज्जावारापू श्रीनिवास और अन्य साथियों ने आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास में नौकरी लगाने के नाम पर 8,00,000 रुपये लिए और फिर नौकरी नहीं लगाई। जब प्रार्थी ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने लौटाने से मना कर दिया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की गई। पहले ही आरोपी बुधराम भारद्वाज को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी की गिरफ्तारी
जुज्जावारापू श्रीनिवास फरार था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस ने उसे तेलंगाना से पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी से धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर 28.09.24 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

कार्यवाही में योगदान
इस कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी जांजगीर, एएसआई रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा और विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

यह गिरफ्तारी जांजगीर चांपा पुलिस की तत्परता और मेहनत का परिणाम है, जो धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्रवाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Articles

Leave a Reply