नक्सलियों के कैंप में पहली बार मिली ऐसी चीज, जवान भी हैरान, बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने दी जानकारी
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के ठिकाने से संभवत: पहली बार गोला-बारूद एवं अन्य सामान के साथ टेलीविजन मिला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज ने बताया कि बीपीएल कंपनी का बना टेलीविजन भेजी पुलिस थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम गांव के नजदीक पहाड़ी में स्थित नक्सलियों की ठिकाने से तब मिला जब सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान को अंजाम दे रहे थे।
दवाएं भी बरामद की गईं
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के ठिकाने से ‘मजल लोडिंग गन’, एक टिफिन बम, संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में इस्तेमाल स्विच, 49 सिरिंज, पटाखे, मोबाइल चार्जर, माओवादी बैनर और साहित्य के साथ-साथ दवाएं भी बरामद की गईं।
नक्सलियों के कैंप में पहली बार मिली टीवी
आईजीपी ने बताया, ‘‘ हमने पूर्व के नक्सल विरोधी अभियानों में लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तो बरामद किए थे लेकिन संभवत: पहली बार टेलीविजन बरामद किया गया है। नक्सलियों ने संभवत: यह वरिष्ठ सदस्यों के लिए लाया होगा जो इस इलाके में डेरा डालते हैं या हो सकता है कि उन्होंने इसे ग्रामीणों से लूटा हो।’’
दो यूनिटों ने चलाया था अभियान
सुंदरराज ने बताया कि राज्य पुलिस की दोनों इकाइयों जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवान इस अभियान में शामिल थे। उन्होंने बताया कि यह अभियान दंतेशपुरम, भंडारदरा, नगरम और कोराजगुड़ा के जंगलों में शनिवार रात को शुरू किया गया था। यह अभियान प्रतिबंधित संगठन की कोंटा क्षेत्र समिति से जुड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाया गया था।
नक्सली भागे, सामान बरामद
आईजीपी ने बताया, ‘‘दंतेशपुरम में सुरक्षाकर्मियों की गतिविधियों के मद्देनजर नक्सली अपना सामान छिपाकर भाग निकले। इलाके की तलाशी के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे इस सामान को जब्त किया गया।’’ वहीं, सुकमा में शनिवार को चार नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा से परेशान होकर आत्मसमर्पण कर दिया था। सरेंडर करने वाले नक्सलियों के खिलाफ कई अपराधों में मामले दर्ज थे।