छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : रायपुर की कपड़ा दुकान से 27 लाख रुपये की चोरी करने वाला आरोपी हसौद के मल्दा गांव से गिरफ्तार

जांजगीर चांपा : राजधानी रायपुर की एक कपड़ा दुकान से 27 लाख रुपये की चोरी करने वाले आरोपी को बिर्रा पुलिस ने सक्ती जिले के मल्दा गांव से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय कश्यप पूर्व में रायपुर के माना क्षेत्र के गुरमुख आहूजा के यहां ड्राइवर का काम करता था। उसे कपड़े की दुकान के दराज में नगदी रकम की जानकारी थी। इसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने 27 लाख रुपये की चोरी की और मौके से फरार हो गया।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय को इस मामले की सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत जांजगीर जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आरोपी को पकड़ने के लिए अलर्ट किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में थाना प्रभारी बिर्रा उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ आरोपी के निवास स्थान ग्राम मलदा में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 500, 200 और 100 रुपये के बंडल बरामद किए गए हैं।

चूंकि आरोपी थाना हसौद जिला सक्ती क्षेत्र का निवासी है, इसलिए बिर्रा पुलिस ने उसे हसौद पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद हसौद पुलिस ने आरोपी को रायपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply