देश

चाचा राम-राम… स्कूटी से उतरे, छुए पैर और मार दी गोली, जानिए दिवाली पर कैसे हुई चाचा-भतीजे की हत्या?

नई दिल्ली

दिवाली के उत्सव में सभी मग्न थे. 31 अक्टूबर को दिल्ली जगमग रोशनी से नहाई हुई थी. कोई पूजा-पाठ में बिजी था तो कोई आतिशबाजी में. सब अपने-अपने तरीके से दिवाली के उत्सव को मना रहे थे. आकाश भी अपने घर में दिवाली का जश्न मना रहे थे. मगर उन्हें कहां पता था कि घर के बाहर पटाखे जलाते वक्त उनका सामना मौत से होगा. जी हां, दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली की रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. पटाखों के शोर में हमलावरों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर पर दिवाली मना रहे आकाश को अपराधियों ने सबके सामने गोली मार दी. इस गोलीबारी में आकाश और उनके भतीजे ऋषभ की मौत हो गई है. जबकि आकाश का बेटा कृष घायल हो गया.

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर यह मर्डर कैसे हुआ? दिल्ली में डबल मर्डर की मिस्ट्री सुलझाने के क्रम में दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. इस फुटेज के मुताबिक, आकाश अपने बेटे और भतीजे के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहे हैं. बच्चे पटाखे जला रहे हैं. तभी स्कूटी से दो बदमाश आते हैं. एक उस स्कूटी से उतरकर खड़ा हो जाता है. दूसरा स्कूटी पर ही बैठा रहता है. आकाश जब अपने बच्चों के साथ पटाखा फोड़ रहे थे, तभी हमलावरों में से एक ने पैर छूकर कहा- चाचा राम-राम. उसके बाद फिर कहा कि यही है गोली मार दो. उसके बाद एक हमलावर अपने कमर से बंदूक निकालता है और घर में घुसकर आकाश को मारता है.

हमलावरों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
इस गोलीबारी में आकाश और भतीजे ऋषभ की मौत हो जाती है. हमलावरों ने घर के द्वार पर ही इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की मानें तो इस वारदात में हमलावरों ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का सहारा लिया है. आकाश को गोली मारने के बाद एक गोली उनके बेटे कृष को भी लगी, जो घर के अंदर था. फिर हमलवार बाहर को आया तो गली की तरफ भागते हुए आकाश के भतीजे ऋषभ ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो उसे गली में गोली मार दी गई. अगर ऋषभ उनके पीछे नहीं भागता तो वो शायद बच सकता था.

सीसीटीवी से सामने आई पूरी बात
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने घर के चार सीसीटीवी कैमरा का फुटेज हासिल किया है. उसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी लेकर गई है. इस घर के बाहर पहले से ही कई सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं ताकि उन्हें किसी की भी हलचल का पता लग सके. पुलिस को आशंका है कि रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक आकाश की उम्र 40साल और भतीजे ऋषभ की उम्र 16 साल थी. गोलीबारी में आकाश का बेटा कृष घायल हो गया, जिसकी उम्र 10 साल है.

डबल मर्डर का क्या मकसद?
दिल्ली पुलिस को इस डबल मर्डर कांड में अभी तक एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने फर्श बाजार डबल मर्डर मामले में जिसे हिरासत में लिया है, उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है. क्योंकि उसकी उम्र 18 साल नहीं है, इसलिए उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि मृतक परिवार आरोपियों को पहले से जानता है. हालांकि, अब तक इस मर्डर का मकसद सामने नहीं आ पाया है.

Related Articles

Leave a Reply