देश

सलमान खान को धमकी देने वाला बिकाराम जलाराम बिश्नोई गिरफ्तार, माफी या 5 करोड़ की थी मांग

मुंबई

सलमान खान को बीते कुछ महीनों से लगातार एक के बाद एक धमकियां मिल रही हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तो धमकियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी मैसेज के जरिए तो कभी मेल के जरिए लगातार सलमान को जान से मारने की धमकियां आए जा रही हैं. अब सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया किया है.

हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में एक मैसेज आया था, जिसमें सलमान खान से मंदिर में जाकर माफी मांगने की बात लिखी थी, साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. इस मैसेज के आने के बाद पुलिस तुरंत आरोपी की तलाश में जुट गई थी. सलमान खान को धमकी देने वाले व्यक्ति को कर्नाटक के हावेरी से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम बिकाराम जलाराम बिश्नोई है.

राजस्थान के जालौर का है आरोपी
आरोपी बिकाराम जलाराम बिश्नोई राजस्थान के जालौर जिले का मूल निवासी है. मुंबई पुलिस आरोपी को कर्नाटक से मुंबई ला रही है. भेजे गए धमकी भरे मैसेज के आधार पर मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले की छानबीन करने पर पता चला कि मैसेज कर्नाटक से भेजा गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस की टीम कर्नाटक पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया
धमकी भरा मैसेज भेजने वाले ने दावा किया था कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. धमकी देने वाले ने मांग की थी कि सलमान या तो उनके मंदिर में जाकर माफी मांगें या 5 करोड़ रुपये की फिरौती दें. धमकी में ये भी था कि अगर सलमान खान उनकी बात नहीं मानते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. आरोपी बिकाराम एक निर्माण स्थल पर काम करता था और हावेरी के गौदर इलाके में अन्य मजदूरों के साथ एक कमरे में रह रहा था. बिकाराम के ठिकाने के बारे में सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने हावेरी पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद उसे तुरंत पकड़ लिया गया.

Related Articles

Leave a Reply