छत्तीसगढ़बिलासपुर

वृद्ध की चीख नहीं सुन पाई सरकार, रामलला के दर्शन के लिए जा रही महिला को ट्रेन से उतारा गया

बिलासपुर। सरकारी योजनाएं होती है जनता को फायदा पहुंचाने के लिए, हालांकि इन योजनाओं से जनता को फायदा भले होता हो या न होता हो, लेकिन सत्ता सीन सरकार का वोट बैंक बढ़ाने तरीका जरूर सफल हो जाता है। लेकिन जब इन योजनाओ की सही तस्वीर सामने आती है तब जनता ऐसे दलों को कोसना जरूर शुरू कर देती है। मामला बुजुर्गो को अयोध्या मंदिर दर्शन कराने से जुड़ा है। पात्र बुजुर्ग महिला ट्रेन से उतार दी गई क्योंकि सूची बनाने वालों ने शायद बुजुर्ग महिला को पात्र नहीं माना, क्योंकि उन्हें तो अपने चहेतो को यात्रा कराने की वाहवाही जो लूटनी थी।

सत्ता का नशा जिसे चढ़ता है वह सिर्फ स्वार्थों की राजनीति करता है। मूंछों पर कड़क ताव देने वाले हो या फिर पत्रकारों को जब तब सीख देने वाले नेता मंत्री हो, इनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं रहता है, क्योंकि ऐसे नेता मंत्री हरी झंडी दिखाकर अपने स्वार्थों की रेल को रवाना जो करना होता है, इन्हें क्या मतलब किसी की आस्था और किसी की भक्ति से। आस्था के नाम पर अब खिलवाड़ करने जैसी वाली बात हो रही है। उस वक़्त यदि इस वृद्ध महिला को जाने दिया गया होता तो शायद इससे ज्यादा पुण्य का काम कोई दूसरा ना होता। मगर राजनीति चमकाने वालों को भला इस पीड़ा और आस्था से क्या लेना देना।

Related Articles

Leave a Reply