छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट पर खुली सुरक्षा व्यवस्था की पोल, रनवे से होते हुए एटीसी टावर तक पहुंच गया शराबी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वामी विवेकानंद विमानतल पर शुक्रवार रात बड़ी सुरक्षा चूक हुई। लगभग बिना कपड़ों के आरोपित 24 वर्षीय पारसमणी ध्रुव एयरपोर्ट की दीवार फांदकर अंदर घुसा और रनवे से होते हुए एयरपोर्ट के नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर में घुस गया। माना थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

आरोपित नए एटीसी टावर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। एटीसी कर्मचारियों के उसे देखकर होश उड़ गए। यहां तक केवल वहीं व्यक्ति की पहुंच सकता है, जिसे बड़ा सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिला होता है। सूचना मिलते ही हड़बड़ाए जवान टावर में घुसे और संदिग्ध को दबोच लिया।

सुरक्षा की खुली पोल

naidunia_image

इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है। सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि अगर ये कोई नक्सली या आतंकवादी होता, तो उसका अंजाम कुछ भी हो सकता था।

एयरपोर्ट परिसर में बहुत सारे ऐसे ठिकानें हैं, जहां यदि उसके हाथों में हथियार होता या वह हवाई पट्टी पर अचानक टेकआफ या लैंडिंग करते किसी प्लेन के सामने आ जाता, तो एक बड़ी घटना घटित हो जाती।

रिपोर्ट के बाद आरोपित गिरफ्तार

थाना माना कैंप में सीआईएसएफ के निरीक्षक उमाशंकर शुक्ला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसके अनुसार 13 दिसंबर को लगभग सात बजे रायपुर एयरपोर्ट के अंदर परिचालन प्रतिबंधित क्षेत्र (अप्रोन) में आरोपित पारसमणी ध्रुव निवासी सरायपाली थाना तेंदुकोना जिला महासमुंद घुस गया था। आरोपित नशे की हालत में था। जिसे गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply