देश

पहले मारी टक्कर, फिर 30 किलोमीटर तक युवक को घसीटती रही नायब तहसीलदार की कार

बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच से मौत की हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक राजस्व विभाग की गाड़ी ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और बाद में उसको 30 किलोमीटर तक घिसटता रही. इसी दौरान युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी राजस्व विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

बहराइच में नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी. वाहन से टक्कर लगते ही युवक गाड़ी के नीचे फंस गया और तकरीबन 30 किलोमीटर तक घिसटता रहा. जब नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी नानपारा तहसील परिसर पहुंची तब युवक के शव को गाड़ी से निकाला गया. गाड़ी के नीचे शव होने की जानकारी होते ही तहसील में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में युवक के शव को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला गया.

अपने घर जा रहा था मृतक
मृतक युवक की पहचान नरेंद्र हालदार के तौर पर हुई है, जो लखीमपुर से अपने घर पयागपुर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी थी. युवक नीचे फंस गया था. उसने गाड़ी के नीचे से निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं निकल सका और आखिरी में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना घना कोहरा होने की वजह से हुई है.

Related Articles

Leave a Reply