जैन मंदिर में 10 लाख से ज्यादा की चोरी, आभूषण, छत्र, मूर्ति चोरी
रायपुर
तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभांडी स्थित जैन मंदिर में शनिवार रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जैन मंदिर में तीन गेट है, जिसमें से एक गेट का ताला तोड़कर चोर मंदिर परिसर में घुसे. मंदिर के अंदर से कीमती कलश, छत्र सहित आभूषण चोरी करके फरार हो गए हैं.
रायपुर जैन मंदिर में लाखों रुपयों की चोरी: सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभांडी के जैन मंदिर में शनिवार की देर रात 1:30 बजे के आसपास की है. मंदिर में तीन प्रवेश द्वार हैं जिसमें से मुख्य प्रवेश द्वार पर वॉचमैन भी तैनात था, लेकिन वह रात को सो रहा था और इसकी जानकारी वॉचमैन को भी नहीं लगी. फिलहाल पुलिस को सूचना मिलने के बाद इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
लाभांडी स्थित यह जैन मंदिर श्री पदमप्रभ दिगंबर जैन मंदिर के नाम से जाना जाता है. शनिवार को देर रात हुई इस चोरी की वारदात में चोरों ने भगवान की मूर्ति को छोड़कर सब कुछ पर कर दिया है. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. चोरों ने जैन मंदिर में रखे मूल नायक का स्वर्ण पॉलिश छत्र, इसके साथ ही कीमती धातु से बने कई छोटी मूर्ति भी चोरी करके ले गए. मंदिर प्रबंधन के द्वारा चोरी हुए कीमती आभूषण का आकलन करने के बाद इस पर तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा.