जांजगीर चांपा
अकलतरा में प्रसिद्ध महामाया मंदिर में दानपेटी से ढाई लाख रुपए चोरी

अकलतरा
नगर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में मध्य रात्रि को मंदिर की दानपेटी से लगभग ढाई लाख रुपए चोरों ने चुरा लिया है। विदित हो कि अकलतरा का महामाया मंदिर हर आमो-खास के साथ अकलतरा के सिंह परिवार की आस्था का केंद्र रहा है और यह मंदिर तालाबो से चारों ओर से घिरा बहुत सुरम्य वातावरण बनाता है और लोग यहां आकर शांति महसूस करते हैं लेकिन कुछ सालों से यहां सट्टा जुआ और चोरी की घटनाएं बढ़ गई है जिसके कारण लोग यहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं साथ ही यहां सट्टा के कारण अनेक घटनाएं हो रही है जिसमे चोरी, आत्महत्या यहां घर से भागना शामिल हैं अगर इसकी बारीकी से जांच की जाये तो इसके तार सट्टा और जुआ से अवश्य जुड़ेंगे। यह भी विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व भाजपा नेता नंद कुमार सिंह के घर भी चोरी हुई थी लेकिन चोरों का अब तक पता नहीं चल पाया है




