छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और अनाचार करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ थाना पुलिस को एक वर्ष से लापता नाबालिग बालिका के मामले में बड़ी सफलता मिली है। शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपहरण और अनाचार करने के आरोपी सुनील मनहर (25 वर्ष) निवासी ग्राम रसौटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, 28 जून 2024 को नाबालिग बालिका घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने थाने में अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर थाना पामगढ़ में धारा 363, 366, 376(2)(ढ) भादंवि तथा 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

पिछले एक साल से थाना पामगढ़ पुलिस लगातार बालिका और आरोपी की तलाश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बालिका आरोपी सुनील मनहर के साथ उसके घर ग्राम रसौटा में है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बंजारे, महिला प्रधान आरक्षक मंजू सिंह, महिला आरक्षक अंजीमा बंजारे, आरक्षक यशवंत पाटले समेत टीम ने मौके पर दबिश दी और बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया

See also  अमित बघेल ने किया थाने में सरेंडर, पुलिस ने 5 हजार रुपए का रखा था इनाम

Related Articles

Leave a Reply