
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है, लोग सुबह से ही लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर के कुछ मतदान केंद्रों से विवाद की खबरें सामने आई हैं।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 57 भगवती चरण शुक्ल वार्ड में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तय समय सीमा को लेकर आपस में झड़प हो गई। विवाद मतदान केंद्र के गेट पर प्रत्याशियों और समर्थकों के खड़े होने को लेकर हुआ, जिससे आम जनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत कराया। इस दौरान दोनो ही दल के पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे।