छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा : फर्जी तरीके से मोबाइल नंबर जारी कर धोखाधड़ी करने वाले एक महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : जिले में फर्जी तरीके से मोबाइल नंबर जारी कर धोखाधड़ी करने वाले तीन मोबाइल दुकान संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। यह कार्रवाई थाना जांजगीर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में की।

पुलिस जांच में सामने आया कि थाना जांजगीर क्षेत्र की तीन मोबाइल दुकानों – फन मोबाइल नैला जांजगीर, रेखा मोबाइल ब्लॉक कॉलोनी जांजगीर और गोनिक्स मोबाइल रिंग रोड जांजगीर द्वारा कुल 102 फर्जी सिम कार्ड जारी किए गए थे। इन दुकानदारों ने ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके दस्तावेजों का उपयोग कर सिम कार्ड जारी किए।

गिरफ्तार आरोपी और फर्जी सिम का विवरण:

  • फन मोबाइल, नैला जांजगीर – संचालक किशोर राम वानी द्वारा 56 फर्जी सिम जारी
     
  • रेखा मोबाइल, ब्लॉक कॉलोनी जांजगीर – संचालक अंकिता गुप्ता द्वारा 19 फर्जी सिम जारी
     
  • गोनिक्स मोबाइल, रिंग रोड जांजगीर – संचालक निखिल देवांगन द्वारा 27 फर्जी सिम जारी

इन दुकानदारों के खिलाफ अलग-अलग अपराध क्रमांक 140/2025, 141/2025 और 142/2025 के तहत धारा 318(4) बीएनएस, 66(सी) आईटी एक्ट और धारा 42(3)(e) दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ग्राहकों की पहचान पत्र (आधार कार्ड और फोटो) का दुरुपयोग कर फर्जी सिम जारी करने की बात कबूल की। मामले की पूरी जांच निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, उनि सत्यम चौहान, उनि पारस पटेल, सउनि विवेक सिंह और साइबर सेल की टीम ने की।

Related Articles

Leave a Reply