अब इस तालाब का पानी बदल चुका है, कमल अब खिलने लगे हैं… इंजीनियर सत्यलता निर्विरोध जांजगीर-चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष बनी, कांग्रेस ने बिना लड़ें हथियार डाला

दरअसल उपर लिखी पंक्तियों को आज के संदर्भ में बदलाव करते हुए हमारे चैनल ने लिखा है जो दुष्यंत कुमार त्यागी ने 1971-72 के आसपास लिखा था और उनकी लिखी शायरी की शैली में यह कविता ऐसी थी । अब तो इस तालाब का पानी बदल दो कमल अब मुरझाने लगे हैं शायरी नुमा यह कविता 19 वी सदी के सबसे बेमिसाल कवि दुष्यंत कुमार त्यागी ने उस समय कहे थे जब सत्ता जन – सत्ता पर हावी होने लगी थी और आजादी के बाद जब नौजवानों का तत्कालीन सत्ता से मोहभंग हुआ और कुछ नौजवान हताशा में घिर गए तो उसी दौर में दुष्यंत कुमार त्यागी भारतीय रंगमंच में आते हैं और उपर लिखी पंक्तियों को मंच पर गाते हैं । इस गीत से सचमुच नौजवानों में क्रांति आ गई थी । आज अगर दुष्यंत कुमार त्यागी होते तो देखते कि हिंदुस्तान के तालाब का पानी अब बदल चुका है और अब कमल अपनी पूरी चमक-दमक और गमक के साथ खिल रहा है अकलतरा के कोटमी सोनार निवासी आनंद प्रकाश मिरी ने अपनी विधानसभा में हार की पूरी कसर निकाल ली है उनकी इंजीनियर पत्नी सत्यलता मिरी निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई है और विधानसभा लड़ने की कसक दिल में लिए गगन जयपुरिया जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़कर संभवतः जिला पंचायत अध्यक्ष पद का स्वप्न देखे होंगे लेकिन इंजीनियर आनंद प्रकाश मिरी की कसक चुनाव हार जाने से ज्यादा थी इसलिए भाजपा के वरिष्ठों ने उन्हें उपाध्यक्ष पद देकर भाजपा का अंदरूनी माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखा और दोनों ही पद निर्विरोध संपन्न हो गये । आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा के जिला पंचायत सदस्य और उनके समर्थक जीत की पूरी तैयारी के साथ जिला पंचायत पहुंचे लेकिन कांग्रेस के बचे खुचे चार सदस्यों ने चुनाव लड़ने के पहले ही हार मान ली और जिला पंचायत गये ही नहीं जिससे सत्यलता आनंद मिरी को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित कर दिया गया ।

वहीं राजकुमार साहू और गगन जयपुरिया दोनों भाजपाई दोनों उपाध्यक्ष बनने की होड़ में थे लेकिन भाजपा के वरिष्ठों की समझाइश पर राजकुमार साहू ने नामांकन नहीं डाला जिससे गगन जयपुरिया उपाध्यक्ष पद की दौड़ बिना दौड़े ही जीत गए । केवल जिले की बात करें तो विधानसभा में चार के चार कांग्रेस विधायक विजयी रहे तो दूसरी ओर नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा का भगवा लहराया । कांग्रेस को राहत देने कुछ नगरीय निकाय में कांग्रेस ने भी परचम लहराया है लेकिन फिर भी भाजपा के कदम अंगद के पैर की तरह जमे रहे । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव का भाजपा प्रवेश करना कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोकने जैसा सिद्ध हुआ और कांग्रेस के चारों हताश प्रत्याशियों ने आना उचित नहीं समझा और आनंद मिरी जिन्होंने अकलतरा विधानसभा लड़ा था और हार गए थे, उन्होंने इस चुनाव में पूरी कसर निकाल ली है और शानदार जीत हासिल की है दूसरी तरफ नव निर्मित सक्ती जिले में भी पहली बार हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी द्रोपदी कीर्तन चंद्रा की जीत हुई है जिससे भाजपा का चेहरा कमल-मुख हो गया है ।
