छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में घूम रहा बाघ, पुलिया के नीचे छिपे टाइगर ने आदमी पर किया हमला

बिलासपुर: तखतपुर के आसपास बाघ घूम रहा है. गुरुवार सुबह सुबह खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. किसान के जोर जोर से हल्ला करने के बाद बाघ वहां से चला गया. गंभीर रूप से घायल किसान को आसपास के लोगों ने तखतपुर हॉस्पिटल पहुंचाया. ज्यादा खून बह जाने और हालत खराब होने के कारण किसान को सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.

बाघ के हमले से घायल किसान का नाम शिवकुमार जायसवाल है. उनकी उम्र 47 साल है. शिवकुमार गांव के राजू सिंह ठाकुर के कठमुण्डा के तुरतुरिया खार स्थित जमीन को अधिया लेकर खेती बाड़ी का काम करता है. इस समय उसने अपने खेतों में रबी की फसल बोई है. आज सुबह लगभग 6 बजे रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर जा रहा था, तभी पुलिया के भीतर छिपे बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी. शिवकुमार ने जैसे ही पलट कर देखा, अचानक बाघ ने उसपर हमला कर दिया. बाघ के हमले से किसान के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई है.

तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर पदस्थ डॉ शैलेंद्र शुक्ला ने टाइगर बाइट की पुष्टि की है. सूचना पर वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

Related Articles

Leave a Reply