छत्तीसगढ़

अंधविश्वास या दुश्मनी ? सगे चाचा ने 3 साल की मासूम का काटा गला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जशपुर. छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की 3 वर्षीय मासूम बेटी की बली दे दी. यह खौफनाक मामला जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के छातासराई का है, जहां एक सगे चाचा ने ही मासूम भतीजी का सर धड़ से अलग कर बली चढ़ा दी और शव चूल्हे में डाल दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं आरोपी चाचा  को भी धर दबोचा है.

जानकारी के मुताबिक, छातासराई निवासी आरोपी रामप्रसाद नाग (35 वर्ष) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और अपने भाई से विवाद भी था. वहीं पीड़ित परिवार और गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उसने अंधविश्वास के चलते उसने अपने छोटे भाई राजाराम नाग की 3 वर्षीय बेटी (खुशी) की हत्या कर दी. 

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी के संपर्क में कोई जादू-टोना करने या अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाल व्यक्ति आया होगा, जिसने उसे नरबलि देने के लिए उकसाया होगा. इसी के चलते उसने अपने ही भाई की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply